पटना: कोरोना वायरस से इन दिनों लगभग पूरी दुनिया डरी हुई है. इसको लेकर लोग अब ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. वहीं, इसको लेकर बिहार सरकार भी पूरी तरह अलर्ट पर है. बचाव के लिए सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी कर्मचारियों को ज्यादा सावधानी बरतने की हिदायत दी है. सरकार के आदेश के बाद राज्य महिला आयोग भी अलर्ट पर है. राज्य महिला आयोग ने कहा है कि सोमवार से शुक्रवार तक होने वाले जनरल केस की सुनवाई अब 31 मार्च के बाद होगी.
कोरोना वायरस को लेकर एडवाइजरी जारी
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जब सारे स्कूल-कॉलेज बंद हो रहे हैं. इसलिए हमने भी इससे सावधानी बरतने के लिए इमरजेंसी केस को छोड़कर जनरल केस की सुनवाई अब 31 मार्च के बाद कराने का फैसला लिया है. क्योंकि हर दिन राज्य महिला आयोग में 50 से ज्यादा जनरल केस की सुनवाई होती है.