बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: PMCH में नाबालिग से हुए दुष्कर्म मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि पीएमसीएच में किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. मामले में महिला थाने की प्रभारी से बात हुई है. आरोपा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

पटना
पटना

By

Published : Jul 15, 2020, 10:57 PM IST

पटना: पीएमसीएच में नाबालिग के साथ हुए बलात्कार की घटना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने इस मामले में महिला थाना प्रभारी से बात की. देवमणि मिश्रा ने बयान जारी कर कहा कि वह पीएमसीएच में 15 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना सुनकर स्तब्ध रह गई.

गुरुवार को 164 का बयान होगा दर्ज
दिलमणि मिश्रा ने कहा कि वह इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं. दोषियों को सजा मिले इसके लिए प्रशासन से बात कर इस मामले की मॉनिटरिंग वह खुद करेंगी. उन्होंने कहा है कि महिला थाना प्रभारी से बात हुई. थाना प्रभारी की ओर से उन्हें यह बताया गया है कि एक अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है. पीड़िता का बयान दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि संभवत गुरुवार को 164 का बयान दर्ज हो जाएगा.

अस्पताल के गार्ड ने किया था दुष्कर्म
बता दें कि पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में गार्ड ने अस्पताल में भर्ती किशोरी के साथ बाथरूम में दुष्कर्म किया था. किशोरी के बयान पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details