बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहीद सूरज नंदन सिंह की जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि - Governor Fagu Chauhan

शहीद सूरज नंदन सिंह के जयंती के मौके पर पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित उनके मूर्ति के पास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. जहां उन्होंने शहीद सूरज नंदन सिंह की प्रमितमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. पढ़ें पूरी खबर..

शहीद सूरज नंदन सिंह के जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन
शहीद सूरज नंदन सिंह के जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन

By

Published : May 17, 2022, 12:32 PM IST

पटना:आज शहीद सूरज नंदन सिंह की जयंती (Birth Anniversary of Martyr Suraj Nandan Singh) है. इस मौके राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित उनके मूर्ति के नजदीक बिहार सरकार की ओर से राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद सूरज नंदन सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश ने बुद्धा पार्क में की भगवान बुद्ध की पूजा, डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

कैबिनेट के कई मंत्री कार्यक्रम में हुए शामिल: कार्यक्रम में राज्यपाल और सीएम के साथ शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, परिवहन मंत्री शीला मंडल और कला संस्कृति मंत्री समेत कई लोग मौजूद रहे. इस मौके पर कलाकारों ने गीत के माध्यम से भी श्रद्धा सुमन व्यक्त किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण नियंत्रण में आने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब लगातार जयंती और पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने लगे हैं.

कौन थे शहीद सूरज नंदन सिंह:बिहार के मधुबनी जिले के नरपतिनगर गांव में एक जमींदार परिवार में सूरज नंदन सिंह का जन्म हुआ था. छोटी उम्र में असहयोग आदोलन में हिस्सा लेने के चलते स्कूल से नाम काट दिया गया. बाद में साल 1921 में वे पढ़ने के लिए काशी विद्यापीठ पहुंच गये. 1931 में भगत सिंह को फांसी मिलने के घटना ने उनका जीवन बदल दिया. जिसके बाद वे स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गये. आजादी के बाद 1973 में रांची के उषा मार्टिन कम्पनी के मजदूरों ने अपनी मांग को लेकर 14 अप्रैल, 1973 को हड़ताल कर दिया. वो कंपनी प्रबंधन के साथ मजदूरों की ओर से टेबल टॉक के लिए गये थे कि इधर पुलिस ने मजदूरों की पिटाई कर दी. जानकारी मिलते ही वो दौड़कर गये. जहां पुलिस ने उनकी पिटाई कर दी और 21 अप्रैल को उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद जेपी उनके शव से लिपटकर खुब रोए थे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details