पटना:जनता दल यूनाइटेड के 20वें स्थापना दिवस पर जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पटना कार्यालय में केक काटा. 20 साल पूरे होने के अवसर पार्टी दफ्तर में उत्सवी माहौल था. बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश अध्यक्ष ने केक काटकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि यह एकमात्र पार्टी है, जो न केवल न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलती है बल्कि उसे जमीन पर उतारने में भी सफल है.
"यह हमारे लिए यह प्रसन्नता की बात है. मैं तमाम कार्यकर्ता और नेताओं को 20 साल पूरे होने पर बधाई देता हूं. साथ ही अपने नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. हमारे नेता नीतीश कुमार में वह तमाम गुण हैं, जो एक प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार में होना चाहिए"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
सम्राट चौधरी का नीतीश कुमार पर तंज:उधर, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जेडीयू के 20 साल पूरे होने पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि जेडीयू पार्टी नहीं, बल्कि गिरोह है. इस पार्टी के अंदर आंतरिक लोकतंत्र नहीं है. सिर्फ एक आदमी पार्टी चलाते हैं. दल के किसी भी नेता को कुछ भी पता नहीं रहता है. जनता दल यूनाइटेड झूठ की यूनिवर्सिटी है.
कब हुई थी जेडीयू की स्थापना?:शरद यादव के अगुवाई वाले जनता दल, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी ने 30 अक्टूबर 2003 को आपस में विलय कर दिया. पार्टी का नाम जनता दल (यूनाइटेड) रखा गया. इसका चुनाव चिह्न 'तीर' और झंडा हरे-सफेद रंग पंजीकृत हुआ. 2005 में नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू और बीजेपी की बिहार में सरकार बनी. पिछले 18 सालों से जेडीयू लगातार सत्ता में है. राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह अभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अभी उसके 45 विधायक और 16 लोकसभा सांसद हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar पर फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का 'प्रेशर', JDU की UP इकाई ने CM से मिलकर सौंपा आग्रह पत्र