पटना:आय से अधिक संपत्ति मामले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन (Police Mens Association) के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज को बर्खास्त (Narendra Kumar Dheeraj Dismissed) कर दिया है. आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के बाद उनके खिलाफ ये एक्शन लिया गया है. उन पर आय से करीब 544 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: करोड़पति निकला बिहार पुलिस का सिपाही, EOW के छापे में मिली 9.47 करोड़ की संपत्ति
नरेंद्र कुमार धीरज बर्खास्त:दरअसल, लखीसराय एसपी की ओर से इस मामले में पिछले दस मई को जिला आदेश जारी कर दिया गया है. इस मामले में पिछले साल 25 अक्टूबर को ही सस्पेंड किया गया था. एसपी की ओर से जारी जिलादेश में मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पर पद का दुरूपयोग कर अपने और परिजनों के नाम पर करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा अनुशासनहीन और आपराधिक चरित्र वाला बताया गया है.