पटना:चिराग पासवान लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गुरूवार को पहली बार पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री आवास जाकर नीतीश कुमार को गुलदस्ता भी दिया और प्रदेश अध्यक्ष बनने की जानकारी दी. इसके बाद चिराग ने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से भी मुलाकात की.
'बिहार का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे'
बिहार लोजपा की जिम्मेदारी संभालने के बाद चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. पशुपति पारस को दलित सेना की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद चिराग पासवान को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि रामचंद्र पासवान के पास दलित सेना की जिम्मेदारी थी. लेकिन उनके निधन से यह पद भी खाली हो गया था. जिसके बाद पशुपति पारस को यह जिम्मेदारी दी गई है.