बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNJP अस्पताल में हाइटेक लैब का उद्घाटन, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 'इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर दिया जा रहा जोर'

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना के एलएनजेपी अस्पताल में स्टेट ऑफ द आर्ट लैब का उद्घाटन (State of the Art Lab inaugurated at LNJP Hospital) किया. इस दौरान मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

By

Published : Mar 3, 2022, 6:29 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Bihar) के बाद से स्वास्थ्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण ऑर्थो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नए हाईटेक स्टेट ऑफ द आर्ट लैब का उद्घाटन किया. इस लैब में 2 करोड़ से अधिक की लागत के उपकरण हैं. यहां 25 से अधिक प्रकार के डायग्नोसिस नि:शुल्क हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के ईडी संजय कुमार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध'

स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने लैब का उद्घाटन करने के बाद लैब के सभी उपकरणों के बारे में वहां मौजूद टेक्नीशियन से जानकारी प्राप्त की और पूरे लैब का भ्रमण किया. एलएनजेपी अस्पताल के नए बने ट्रामा सेंटर भवन में ग्राउंड फ्लोर पर तीन कमरे में यह लैब तैयार की गई है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है.

''लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल हड्डी के क्षेत्र में एक विशिष्ट अस्पताल है. जहां हड्डी से जुड़ी हर प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है. यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार उन्नयन का काम हो रहा है. लगभग दो करोड़ की लागत से अस्पताल के नए पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री का उद्घाटन किया गया है. आने वाले समय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 400 बेड के और विस्तार की योजना है. इसके निविदा का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा.''-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

हाइटेक लैबोरेट्री की शुरूआत: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी के समय में अस्पताल में 104 बेड का अस्पताल और अलग से 30 बेड का ट्रामा सेंटर बहुत अच्छी तरह से संचालित हो रहा है. अस्पताल में नया मॉड्यूलर ओटी भी शुरू किया गया है. जो नया हाइटेक लैबोरेट्री शुरू किया गया है, वह विश्व स्तरीय है और अत्याधुनिक मशीनें लगाई गई हैं.

एलएनजेपी अस्पताल का हो रहा विस्तार: लोकनायक जयप्रकाश नारायण ऑर्थो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि अस्पताल लगातार विस्तार कर रहा है. 2007 के समय जहां यह अस्पताल मात्र 10 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हुआ करता था, वही अभी के समय 134 बेड का अस्पताल चल रहा है. अस्पताल के कैंपस में अभी भी बहुत सारी जगह खाली है. ऐसे में इसमें 400 बेड का ऑर्थो के क्षेत्र में हाईटेक अस्पताल बनाने की योजना है.

डॉक्टर सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रस्तावित भवन का डिजाइन और डीपीआर तैयार हो गया है और उम्मीद है कि सरकार के तरफ से जरूरी कार्रवाई जल्द पूरी होगी और जल्द यहां 400 बेड का एक स्पेशल भवन तैयार होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल में केयर इंडिया के सहयोग से नया हाईटेक पैथोलॉजिकल लब की शुरुआत हुई है और वैसे महंगे जांच जो प्राइवेट में बाहर से लोग 15 हजार से 20 हजार रुपए खर्च कर कराते हैं. यह सभी जांच यहां निशुल्क होगी और लोगों का आर्थिक बोझ चिकित्सीय कामों में काफी कम होगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत, विटामिन C की कमी से इन बीमारियों की चपेट में आ रहे मासूम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details