पटना:बिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third wave of Corona in Bihar) के बाद से स्वास्थ्य के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है. इसी के तहत गुरुवार को पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण ऑर्थो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नए हाईटेक स्टेट ऑफ द आर्ट लैब का उद्घाटन किया. इस लैब में 2 करोड़ से अधिक की लागत के उपकरण हैं. यहां 25 से अधिक प्रकार के डायग्नोसिस नि:शुल्क हैं. उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर स्वास्थ्य विभाग के ईडी संजय कुमार भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री ने NMCH को दिए 8 वेंटिलेटर, कहा- 'शिशु मृत्यु दर में कमी हो इसके लिये सरकार प्रतिबद्ध'
स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने लैब का उद्घाटन करने के बाद लैब के सभी उपकरणों के बारे में वहां मौजूद टेक्नीशियन से जानकारी प्राप्त की और पूरे लैब का भ्रमण किया. एलएनजेपी अस्पताल के नए बने ट्रामा सेंटर भवन में ग्राउंड फ्लोर पर तीन कमरे में यह लैब तैयार की गई है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है.
''लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल हड्डी के क्षेत्र में एक विशिष्ट अस्पताल है. जहां हड्डी से जुड़ी हर प्रकार की बीमारियों का इलाज होता है. यहां मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार उन्नयन का काम हो रहा है. लगभग दो करोड़ की लागत से अस्पताल के नए पैथोलॉजिकल लैबोरेट्री का उद्घाटन किया गया है. आने वाले समय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 400 बेड के और विस्तार की योजना है. इसके निविदा का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा.''-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री