बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का आगाज, 12 नवंबर को होगा समापन - Educational games and mathematical modeling

वहीं गोपालगंज जिले से आए इंजीनियर दीपक कुमार ने भी इन बच्चों के बीच अपना एक प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया है और उन्होंने शैक्षिक खेल और गणितीय प्रतिरूपण पर अपनी प्रदर्शनी तैयार की है.

12 नवंबर को होगा समापन

By

Published : Nov 10, 2019, 10:06 PM IST

पटनाःराजधानी के ज्ञान भवन में 47 वीं राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2019 का आयोजन किया गया. 3 दिनों तक चलने वाला यह आयोजन 12 नवंबर को समाप्त होगा. इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय 'सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी' है. इस प्रदर्शनी में 6 उप विषय है जो निम्न है सतत कृषि पद्धतियां, स्वच्छता और स्वास्थ्य, संसाधन प्रबंधन, औद्योगिक विकास, परिवहन और संचार, हॉट खेल और गणितीय प्रतिरूपण.

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
ज्ञान भवन में बच्चों के लिए आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी राज्य शिक्षा शोध, प्रशिक्षण परिषद बिहार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित की गई है. इस विज्ञान प्रदर्शनी में बिहार के 22 जिलों से 131 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं. इस विज्ञान प्रदर्शनी में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के बच्चों ने एग्रोबोट बनाया है. यह एक रोबोटिक मशीन है जिसकी मदद से एक व्यक्ति ही उस मशीन का प्रयोग कर खेत का सभी काम कर सकता है, जैसे कि खेतों में बीज डालना फिर उसको ढकना, उसकी सिंचाई करना. यह इलेक्ट्रिक रोबोट है.

अपनी प्रदर्शनी दिखाता छात्र

सतत कृषि पद्धति पर प्रदर्शनी
औरंगाबाद जिले के नौवीं कक्षा के छात्र लव कुमार ने सतत कृषि पद्धति पर अपनी एक प्रदर्शनी बनाई है. जिसमें उन्होंने एक डेवलप गांव की तस्वीर दिखाई है कि कैसे वहां पानी की सप्लाई से लेकर सीवरेज के कनेक्शन के भी अच्छी व्यवस्था है. लव कुमार ने अपनी प्रदर्शनी में सीवरेज के सभी पाइप को एक जगह मिलाया और वहां पर एक प्लांट तैयार किया है. जहां क्लोरीन की मदद से पानी को शुद्ध किया जाता है और फिर उस पानी को खेतों में सिंचाई के लिए छोड़ दिया जाता है. लव कुमार ने बताया कि उनका गांव सूखाग्रस्त एरिया में आता है और कई बार सुखे के कारण उनकी फसल भी बर्बाद हो गई है. जिसके कारण उन्होंने इस आइडिया पर अपनी प्रदर्शनी बनाई है.

राज्य स्तरीय विज्ञान गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी का हुआ आगाज

शैक्षिक खेल और गणितीय प्रतिरूपण पर प्रदर्शनी
वहीं गोपालगंज जिले से आए इंजीनियर दीपक कुमार ने भी इन बच्चों के बीच अपना एक प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया है और उन्होंने शैक्षिक खेल और गणितीय प्रतिरूपण पर अपनी प्रदर्शनी तैयार की है. जिसमें उन्होंने किसी भी ऊंची बिल्डिंग का आसानी से हाइट निकालने का फार्मूला खोजा है. उन्होंने बताया कि किसी भी जगह से एक पत्थर गिरा कर जमीन पर उसके पहुंचने का सिर्फ समय मालूम कर उस ऊंची जगह का ऊंचाई मापा जा सकता है. इसके लिए उन्होंने निम्नलिखित फार्मूला निकाला है-
h=1/2gt×1/t.

ABOUT THE AUTHOR

...view details