पटना: राजभवन के राजेंद्र मंडप में गुरुवार को राज्य स्तरीय विज्ञान अन्वेषण प्रदर्शनी सह व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा सहित बिहार के कई विश्वविद्यालय के उप कुलपति भी मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान राज्यपाल ने बिहार के अलग-अलग विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से लगाए गए विज्ञान अन्वेषण प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया.
राजभवन में राज्य स्तरीय विज्ञान अन्वेषण प्रदर्शनी का आयोजन, राज्यपाल फागू चौहान ने किया उद्घाटन - राजभवन के राजेंद्र मंडप में राज्य स्तरीय विज्ञान अन्वेषण प्रदर्शनी
राजभवन के राजेंद्र मंडप में राज्य स्तरीय विज्ञान अन्वेषण प्रदर्शनी सह व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान ने किया.
'शोध और अविष्कार करें'
राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि मनुष्य अपने आवश्यकता की पूर्ति के लिए रोज नए शोध और खोज के लिए तत्पर रहता है. आवश्यकता आविष्कार की जननी है. आवश्यकता ही मनुष्य को इस बात की ओर भी प्रेरित करती है कि वह शोध और अविष्कार करें. वहीं, उन्होंने कहा कि जिस तरह बिहार के इन बच्चों ने शोध किया है. इससे ऐसा लगता है कि यह समाज को उस तरफ प्रेरित कर रहे हैं, जो आगे आकर इस क्षेत्र में काम करें.
'हमेशा तैयार रहेंगे हम'
फागू चौहान ने कहा कि बच्चों में अच्छा टैलेंट है. हम चाहेंगे कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा अन्वेषण और शोध करें. इसको लेकर जो सहायता हमें देना होगा, उसके लिए हम हमेशा तैयार रहेंगे. वहीं, इस प्रदर्शनी में छात्राएं भी अपने शोध से बनाए गए मशीन को लेकर मौजूद दिखी.