पटना:कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार कला मंच बिहार, आनंद शास्त्री नृत्य, संगीत और कला महाविद्यालय पटना की ओर से ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ये चित्रकला प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की गई. इसमें 300 से अधिक बच्चों ने अपनी चित्रकला बनाकर ऑनलाइन भेजा और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया.
बता दें कि इस प्रतियोगिता में बिहार के कई स्कूलों के 7 से 10 साल तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. वहीं, ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में बिहार कला मंच ने इसकी जांच के लिए निर्णायक मंडल को जिम्मा दिया था. जिसके बाद निर्णायक मंडल ने परिणाम की घोषणा की. इसमें राज्य भर के बाल कलाकारों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया.