बिहार

bihar

ETV Bharat / state

युवा LJP के जिला अध्यक्षों की बैठक, शुरू हुई गांधी मैदान में होने वाली रैली की तैयारी

लोजपा ने कुछ दिन पहले ही युवा लोजपा की जिम्मेवारी नवादा के सांसद चंदन सिंह के कंधे पर दी है. तब से चंदन युवाओं को अपने पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं.

CHANDAN SINGH
CHANDAN SINGH

By

Published : Jan 4, 2020, 6:35 PM IST

पटना: लोजपा प्रदेश कार्यालय में आज युवा लोजपा के अध्यक्ष सह नवादा सांसद चंदन सिंह के नेतृत्व में जिला अध्यक्षों की बैठक हुई. जिसमें सदस्यता अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक के बाद जानकारी देते हुए लोजपा सांसद चंदन सिंह ने बताया कि युवा लोजपा ने पंचायत स्तर पर 100 सदस्य बनाने का निर्णय लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान में सबसे ज्यादा युवाओं को जोड़ने की मुहिम लोक जनशक्ति पार्टी ने शुरू कर दी है.

चंदन सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर बिहार में लोजपा के पास बहुत जल्द ही युवाओं की एक बहुत बड़ी टीम होगी. उन्होंने बताया कि आगामी 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी की एक विशाल रैली आयोजित होने वाली है. निश्चित तौर पर उसके तैयारी के लिए युवा लोजपा ने समीक्षा करनी शुरू कर दी है. एक बहुत बड़ी भागीदारी युवाओं की इस रैली में होगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवा हमारी पार्टी से जुड़े निश्चित तौर पर युवाओं के योगदान से ही देश आगे बढ़ेगा.

पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट

पार्टी बनाएगी पंचायत स्तर पर कमेटी
बता दें कि लोजपा ने कुछ दिन पहले ही युवा लोजपा की जिम्मेवारी नवादा के सांसद चंदन सिंह के कंधे पर दी है. तब से चंदन युवाओं को अपने पार्टी से जोड़ने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसके लिए उन्होंने जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर पर कमेटी भी बनाई है. वहीं, लोजपा अब सदस्यता अभियान भी चला रही है. बहुत ही जल्द लोजपा पंचायत स्तर की कमेटी का गठन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details