पटना:बिहार के इथेनॉल उद्योग को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए बैंकों ने आसान ऋण उपलब्ध कराने की एसओपी को मंजूर कर लिया है. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को 79वीं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक (State Level Bankers Committee Meeting In Patna) हुई, जिसमें इसे मंजूरी मिल गई है. इस बैठक में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Minister Syed Shahnawaz Hussain) समेत कई बैंकों के आला अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें -मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह प्रदर्शनी, डिप्टी सीएम व उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने इसके लिए राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की 79वीं बैठक में बिहार के वित्त विभाग का जिम्मा संभाल रहे उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सभी बैंकों के शीर्ष पदाधिकारियों को शुक्रिया कहा. इस फैसले से बिहार में लगने जा रही सभी इथेनॉल उत्पादन ईकाईयों को केंद्र के निर्देश पर अन्य राज्यों के लिए तय ब्याज अनुदान स्कीम के तहत ही 5 प्रतिशत मार्जिन और 5 प्रतिशत कोलेटरल पर ऋण मिलेगा.
उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की इथेनॉल ईकाईयों की हित में ये बड़ा फैसला है. उन्होंने कहा कि वो लगातार केंद्र सरकार से मांग कर रहे थे कि बिहार की इथेनॉल पॉलिसी के तहत बिहार में लगने जा रही इथेनॉल ईकाईयों को अन्य राज्यों के समान ही ब्याज अनुदान स्कीम का बराबर लाभ मिले. उन्होंने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या 28 दिसंबर 2021 को वित्त मंत्रालय ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को इस बाबत निर्देश जारी किया और 79वीं राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सभी बैंकों ने केंद्र के निर्देश पर तैयार एसओपी मंजूर कर लिया है.