पटना:राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बैंकों पर जरूरतमंदों और गरीबों को लोन नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब और निचले स्तर के व्यवसायी वर्ग के लोगों को बैंक लोन देने में कोताही बरती है. इसका खामियाजा बैंक को ही भुगतना पड़ेगा.
पटना: राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक, मंत्री श्रवण कुमार ने बैंकों पर लगाया गंभीर आरोप - minister shravan kumar rural development department
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बैंकर्स कमेटी की बैठक में बैंको पर काफी गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों को बैंक लोन नहीं देती है. आने वाले समय में इसका अंजाम बैंकों को भुगतना होगा.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने साफतौर से कहा कि बैंक को लोन वापस करने के मामले में निचले वर्ग के लोगों का रिकॉर्ड काफी बेहतर है. राज्य सरकार बार-बार बैंकों को जरूरतमंदों को लोन देने के लिए दबाव बनाती रहती है. लेकिन बैंक के रवैये में कोई सुधार नहीं दिखता है.
पीएम आवास योजना के तहत भी दिए जाएं 70 हजार रुपये लोन
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार ने सभी बैंकों को गाइडलाइन दिया है. उन्होंने कहा कि इंदिरा आवास के तहत जरूरतमंदों को 1 लाख 20 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा 70 हजार रुपये तक बैंक से लोन भी दिए जाएं. इससे लोगों को काफी फायदा होगा. लेकिन आज तक बिहार में एक भी लागों को इसका फायदा नहीं मिला है.