पटना : बिहार के गया में 7 से 9 अगस्त तक तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. पहली बार द्वितीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा गया कॉलेज खेल परिसर में आयोजित किया जा रहा है. तीरंदाजी प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से 250 से ज्यादा बालक और बालिका दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. विजेताओं और प्रतिभागियों को 9 अगस्त को शाम 5 बजे पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sports Camp in Patna: आज से NIDJAM में चुने गए खिलाड़ियों का प्रशिक्षण, पाटलिपुत्र खेल परिसर में होगा आयोजन
गया में राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने कहा कि लक्ष्य तीरंदाजी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवडे 7 अगस्त को सुबह 9 बजे करेंगे. उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में गया के जिलाधिकारी डॉ. एसएम त्यागराजन और बीसएपी 03 के कमांडेंट पुष्कर आनंद भी उपस्थित रहेंगे.
गया में खिलाड़ियों का जमवाड़ा शुरू: समापन और पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह तथा विशिष्ट अतिथि गया के एसएसपी आशीष भारती रहेंगे.उन्होंने बताया कि द्वितीय राजा कर्ण तीरंदाजी प्रतियोगिता लक्ष्य के सफल आयोजन ने लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है. खिलाड़ियों का जमवाड़ा गया में जुटने लगा है. बिहार की खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखार कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने को लेकर के बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से कई खेल का आयोजन किया जा रहा है. खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन करके खेल प्राधिकरण के तरफ से उनको राष्ट्रीय स्तर का ट्रेनिंग दिलवाया जाता है.