बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री का दावा- कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार - एन 95 मास्क

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है. इसके संबंध में जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. राज्य में उसे पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा.

bihar
bihar

By

Published : Apr 15, 2020, 5:44 PM IST

पटनाः कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ा दी गई है. इसको लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार राज्य में लगातार 21 दिनों के लॉक डाउन का अनुपालन करवाया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने करोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनी तरफ से हर काम किया है.

'सभी आवश्यक चीजें हैं उपलब्ध'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन के बाद 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है. इसके संबंध में जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं. राज्य में उसे पूरी तरह से फॉलो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार में अभी तक कुल 70 पॉजिटिव केस आए हैं. आज 4 नए पॉजिटिव मामले आए हैं और राज्य में 8100 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां करोना जांच किट या सुरक्षा के सामान की कोई कमी नहीं है. चाहे वो थ्री प्लाईमार्क, एन 95 मास्क हो या पीपीटी किट सभी आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं.

देखें रिपोर्ट

'बिहार सरकार पूरी तरह से तैयार'
मंगल पांडे ने कहा कि सेकेंड फेज में पूरी दुनिया इस चुनौती का सामना कर रही है और समृद्ध देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर विदेशों की तुलना में भारत को देखेंगे तो हमारे देश की स्थिति दूसरे देशों की तुलना में बेहतर है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कमर्शियल जंग के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details