पटनाःराजधानीपटना के गांधी मैदान में 11 दिवसीय स्टेट हैंडलूम एक्सपो (State Handloom Expo in Patna ) मंगलवार को शुरू हो गया है. एक्सपो का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ (Industries Minister Sameer Kumar Mahaseth) ने दीप प्रज्वलित कर किया. मंत्री ने घूम-घूम कर एक्सपो में उद्यमियों और बुनकरों के उत्पादों को देखा और उनका हौसला अफजाई की. इस दौरान हैंडलूम उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए बेतहर बाजार के साथ आधुनिक ट्रेनिंग और अन्य संसाधन उपलब्ध कराने की घोषणा की.
ये भी पढ़ें-राजधानी पटना में वुड एक्सपो का आयोजन, उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया शुभारंभ
"बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों के मान-सम्मान में वृद्धि करना उनकी सरकार का परम लक्ष्य है. हथकरघा क्षेत्र में राज्य के सबसे कमजोर तबके अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक सहित अन्य इन कलाओं से वे पीढ़ियों से जुड़े हैं. हथकरघा पहले पारंपरिक और पारिवारिक व्यवसाय हुआ करता था, लेकिन अब सरकारी स्तर पर भी नए उद्यमियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है, जिससे अधिक कुशल कारीगर इस उद्योग से जुड़ सकें."-समीर कुमार महासेठ, उद्योग मंत्री