पटना: बिहार राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए अहम खबर है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लाभुक योजना (Beneficiary schemes by Bihar Government) का लाभ दिया जाएगा. इस कड़ी में इस माह की 15 तारीख तक डीबीटी के माध्यम से खाते में राशी भेजी जाएगी. राशि को पहुंचाने के लिए शिक्षा विभाग का डीबीटी कोषांग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.
पढ़ें-बिहार में पेंशन धारकों को मिलेगा 38 फीसदी DA, वित्त विभाग की ओर से संकल्प जारी
75 प्रतिशत उपस्थिति होना अनिवार्य: विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 नवम्बर को 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता पूरी करने वाले लाखों बच्चों के खाते में विभिन्न योजनाओं की करीब पांच हजार करोड़ की राशि भेजी जा सकती है. बता दें कि इस शैक्षिक सत्र में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री साइकिल योजना की राशि नहीं प्राप्त हो सकी है. छात्र साइिकल के साथ ही पोशाक, छात्रवृत्ति और प्रोत्साहन योजना तथा किशोरी स्वास्थ्य योजना की राशि से भी अबतक वंचित थे. वित्त विभाग द्वारा मुहर लग जाने के बाद शिक्षा विभाग अब राशि भेजने की कवायद में लग गया है.