पटना: बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. मुजफ्फरपुर सहित राज्यभर में बच्चों की मौत के मामले पर बिहार सरकार ने अफसोस जताया है. दाखिल हलफनामे में सरकार ने कहा कि बिहार स्वास्थ्य विभाग में सभी स्तर पर 50 प्रतिशत पद रिक्त हैं.
बच्चों की मौत पर अफसोस जताते हुए सरकार ने SC में दाखिल किया हलफनामा, पद रिक्त का रोना रोया - मंगल पांडेय
दाखिल हलफनामे में सूबे में 47 प्रतिशत डॉक्टर्स और 71 प्रतिशत नर्सों के पद खाली होने का जिक्र भी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूरे मामले में सीएम नीतीश कुमार नजर बनाए हुए हैं.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बच्चों की मौत के मामले में बिहार सरकार ने अफसोस जताते हुए हलफनामा दाखिल किया है. सरकार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी स्तर पर 50 प्रतिशत पद रिक्त हैं. वहीं, दाखिल हलफनामे में सूबे में 47 प्रतिशत डॉक्टर्स और 71 प्रतिशत नर्सों के पद खाली होने का जिक्र भी किया गया है. इसमें कहा गया है कि पूरे मामले में सीएम नीतीश कुमार नजर बनाए हुए हैं.
मुजफ्फरपुर में चमकी या एईएस से 193 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले में बिहार सरकार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के एक स्थानीय समाजसेवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इसके चलते आज बिहार सरकार ने हलफनामा दर्ज किया है.