पटनाः कोरोना संक्रमण के कहर से पूरा देश परेशान है. हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि, बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले अन्य राज्यों से कम हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर आलाधिकारियों से हर जिले का अपडेट ले रहे हैं. साथ ही संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए उन्होंने राज्य के सभी नगर निकाय को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.
स्वच्छ भारत मिशन
नगर निगम के कर्मी लगातार शहर को सैनिटाइज कर रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी स्वच्छ भारत मिशन को दी गई है. स्वच्छ भारत मिशन की टीम को लीड कर रहे अनिल गुप्ता ने बताया कि बिहार में 142 शहरी निकाय हैं. उनमें सभी जगहों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि घर से लेकर शहर तक छिड़काव का काम चल रहा है.