बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नगर निगम की राज्य वित्त आयोग की बैठक, पार्षदों ने मांगा वेतन

राज्य वित्त आयोग की बैठक में वार्ड पार्षदों ने कहा कि विकास निधि मिलनी चाहिए. इससे अपने क्षेत्र का विकास कर सकेंगे.

पटना
पटना

By

Published : Jan 6, 2020, 8:47 PM IST

पटना: राजधानी में राज्य वित्त आयोग की बैठक में वार्ड पार्षद शामिल हुए. इस बैठक में वार्ड पार्षदों ने कई मुद्दों पर चर्चा की. साथ ही सरकार से पार्षदों ने भत्ता और विकास के लिए फंड की मांग की. इस दौरान निगम के कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

पटना नगर निगम के 5 वर्षीय योजना के लिए राज्य वित्त आयोग की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य वित्त आयोग के अधिकारी के सामने वार्ड पार्षदों ने कई मांग रखे. वार्ड पार्षदों ने अपने भत्ते के साथ-साथ विकास निधि की भी मांग किया. वार्ड पार्षदों की मांग पर राज्य वित्त आयोग के अधिकारियों ने इस मांग पर मंथन करने की बात कही.

वार्ड सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी का बयान

'मिलना चाहिए विकास निधि'
सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने महंगाई भत्ता की मांग किया. एक जनप्रतिनिधि के लिए लोगों के प्रति एक उत्तरदायित्व होता है. विधायक और सांसदों को विकास निधि मिलता है. इस तरह वार्ड पार्षदों को भी विकास निधि मिलना चाहिए. इससे वे अपने क्षेत्र का विकास कर सकेंगे.

बैठक में शामिल वार्ड पार्षद

ये भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय में ABVP के छात्र पर जानलेवा हमला

नहीं मिल रहा कोर्ट पार्षदों को भत्ता
वहीं, बता दें कि सभी वार्ड पार्षद को महंगाई भत्ते के रूप में सरकार 25 सौ रुपए महीना देती है. लेकिन पटना नगर निगम के वार्ड पार्षदों को फिलहाल ये भत्ता नहीं मिल रहा है. इसको लेकर वार्ड पार्षद सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं. साथ ही कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी भी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details