पटना:बिहार में सत्ताधारी दल जदयू राज्य कार्यकारिणी और परिषद की बैठक में आज बड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है. 9 जनवरी को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर मंथन हुआ. लेकिन आज की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन को लेकर फैसले पर मुहर लगेगी. यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत पार्टी के कई छोट-बड़े नेता शामिल होंगे.
कई बड़े फैसले लेगा जदयू
पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला हुआ. आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई. अब रविवार को राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश के संगठन को लेकर फैसला लिया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह के नाम पर सहमति होने की चर्चा है. ऐसे देखना होगा कि रामसेवक सिंह को पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाती है या पूर्णरूपेण जिम्मदारी मिल जाएगी. यह प्रस्ताव कार्यकारिणी की बैठक में पेश होगा.
प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में ये नाम भी शामिल
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में रामसेवक सिंह के अलावे संजय झा, नीरज कुमार, संतोष कुशवाहा के नाम पर भी चर्चा हो रही है. साथ ही दिलचस्प बात यह है कि पार्टी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नरायण सिंह के पक्ष में भी पार्टी कार्यकर्ताओं की तगड़ी लॉबिंग है. लेकिन यह बात जग जाहिर है, पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर अंतिम निर्णय नीतीश कुमार ही करेंगे.