बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्य निर्वाचन आयोग ने दागी BDO का किया तबादला, 60 BDO को मिली नई जिम्मेवारी - अधिकारियों का तबादला

बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दागी और आरोपित बीडीओ का तबादला किया गया. ग्रामीण विकास विभाग इस अधिसूचना जारी की गई है. दागी बीडीओ को सहायक परियोजना अधिकारी के पद पर किया गया.

State Election Commission transferred tainted BDO
State Election Commission transferred tainted BDO

By

Published : Mar 17, 2021, 8:40 AM IST

पटना: राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दागी और आरोपित प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) का तबादला किया गया. ग्रामीण विकास विभाग इस अधिसूचना जारी की गई. दागी बीडीओ को सहायक परियोजना अधिकारी(एपीओ) के पद पर किया गया. 33 प्रखंडों में नये बीडीओ का पोस्टिंग किया गया है.

इन बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) से ब्लाक का प्रभार लेते हुये सहायक जिला परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) बनाया गया.

नाम वर्तमान पदस्थापन नव पदस्थापन जिला
उमेश कुमार सिंह फेनहारा ( प. चम्पारण ) अरवल
राजा राम पंडित बारसोई , कटिहार औरंगाबाद
प्रेम कुमार भवानीपुर, पूर्णिया कटिहार
मुर्शीद अंसारी सन्हौला, भागलपुर कटिहार
राजीव रंजन कुमार विक्रम, पटना किशनगंज
सुशील कुमार अरवल कैमूर
राधा रमन मुरारी लालगंज, वैशाली कैमूर
श्रीमती नीलम सिसवन, सिवान गया
अमित कुमार शिवाजीनगर, समस्तीपुर पूर्णिया
अशोक प्रसाद फुलपरास, मधुबनी पूर्वी चंपारण
उदय कुमार फुलपरास, पटना पूर्वी चंपारण
मनोज कुमार चानन, लखीसराय बक्सर
सुभाष कुमार राघोपुर, सुपौल बक्सर
शशि प्रकाश सिंह सिंहवाड़ा, दरभंगा मधेपुरा
अविनाश कुमार मकेर, सारण वैशाली
प्रभाकर सिंह औरंगाबाद सदर सिवान
मणि माला कुमारी मरौना,सुपौल मधेपुरा
रज्जन लाल निगम प्रतीक्षारत सिवान
बबलू कुमार प्रतीक्षारत अररिया
गोपाल कृष्णनन प्रतीक्षारत कैमूर, भभुआ
जनार्दन तिवारी प्रतीक्षारत प. चंपारण
तेज प्रताप त्यागी प्रतीक्षारत मधेपुरा
मनोज कुमार प्रतीक्षारत वैशाली

इन अधिकारियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) के पद पर पदस्थापित किया गया.

  • मोनालिसा प्रियदर्शी को पलासी, अररिया.
  • प्रियंका को बारसोई, कटिहार.
  • कुंदन कुमार को बेलागंज, गया.
  • राजीव रंजन कुमार को सिंघवारा, दरभंगा.
  • शैलेश कुमार केसरी को पुनपुन, पटना.
  • विनोद कुमार को बिक्रम, पटना.
  • लोकेंद्र यादव को जलालगढ़, पूर्णिया.
  • मीनू कुमारी को पकड़ीदयाल, पूर्वी चंपारण.
  • पंकज कुमार उपाध्याय को फेनहारा, पूर्वी चंपारण.
  • जयवर्धन गुप्ता को बड़हरा, भोजपुरा.
  • राजेश कुमार को जगदीशपुर, भोजपुर.
  • अलीशा कुमारी को गम्हरिया, मधेपुरा.
  • पुलक कुमार को लालगंज, वैशाली.
  • हरि ओम शरण को शिवाजीनगर, समस्तीपुर.
  • प्रमोद कुमार को मकेर, सारण.
  • सुदर्शन कुमार को सोनपुर,सारण.
  • सूरज कुमार सिंह को सिसवन, सीवान.
  • दिवाकर कुमार को चौरौत, सीतामढ़ी.
  • विनीत कुमार को मौरौना, सुपौल.

इन सहायक परियोजना पदाधिकारी (एपीओ) को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) बनाया गया.

  • उषा कुमारी को अलवर,सदर.
  • नवीन शर्मा को औरंगाबाद,सदर.
  • आजउद्दीन अहमद को चैनपुर, कैमूर .
  • सुमन कुमारी को भवानीपुर, पूर्णिया.
  • मनोरंजन प्रसाद को डंडारी, बेगूसराय.
  • वीना कुमारी चौधरी को गोपालपुर, भागलपुर.
  • चंद्रिका कुमारी को सन्हौला,भागलपुर.
  • पुनीता कुमारी को फुलपरास,मधुबनी.
  • रीता कुमारी - 1 को घेलाड, सविता.
  • सुनीता कुमारी को मड़वन, मुजफ्फरपुर.
  • विनोद कुमार सिंह को चानन, लखीसराय.
  • हीरा कुमारी को महनार, वैशाली.
  • अरुण कुमार सिंह को सलखुआ, सहरसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details