पटना:अनलॉक-1 की घोषणा के साथ एक तरफ जहां राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है, वहीं अब बिहार निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. आयोग लंबित एमएलसी चुनाव के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट गया है. इस संबंध में बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
राज्य के सभी डीएम को वोटर आईडी कार्ड, मतदाता सूची और ईवीएम के पुनरीक्षण को लेकर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया है. वहीं चुनाव के सारे सामानों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करने का निर्देश आयोग ने दिया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत में एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार राज्य में काम शुरू कर दिया गया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने खास बातचीत केंद्रीय चुनाव आयोग तय करेगा निर्वाचन की तिथि
सभी जिलाधिकारियों से निर्वाचन विभाग ने रिपोर्ट मांगी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि चुनाव कब होंगे, यह केंद्रीय चुनाव आयोग तय करेगा. लेकिन बिहार निर्वाचन विभाग अपनी तैयारी करने में जुट गया है. राज्य में एमएलसी का चुनाव कोविड-19 के कारण स्थगित हो गए हैं. जबकि कई एमएलसी का कार्यकाल खत्म हो चुका है.
नवंबर में खत्म हो रहा विधानसभा का कार्यकाल
चुनाव आयोग सबसे पहले एमएलसी का चुनाव कराएगा. इसके बाद बिहार में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी पूरी करेगा. बता दें कि चुनाव से तकरीबन 6 महीने पहले आयोग की तरफ से सभी तैयारियां शुरू कर दी जाती है. बिहार में 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. 24 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास का कार्यालय