बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों के लिए कॉल सेंटर की शुरुआत

पटना में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, छज्जू बाग स्थित कार्यालय में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है. इस कॉल सेंटर का नंबर 0612-2219090, 224994 और 2508032 जारी किया गया है. यहां से मरीजों के हेल्थ की मॉनिटरिंग की जाएगी.

start-of-call-center-for-corona-patients-living-in-home-isolation-in-patna
start-of-call-center-for-corona-patients-living-in-home-isolation-in-patna

By

Published : Jul 29, 2020, 7:23 AM IST

पटना:जिले में कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है. जिसको लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से नई पहल की गई है. जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, छज्जू बाग स्थित कार्यालय में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए कॉल सेंटर बनाया गया है. जिसका कमिश्नर संजय अग्रवाल और डीएम कुमार रवि ने इसका उद्घाटन किया.

डीएम ने ली मरीजों के हेल्थ की जानकारी

बता दें कि होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने एक डॉक्टरों की टीम नियुक्त की है. जो कि कॉल सेंटर से संक्रमित मरीजों का हालचाल लेंगे. वहीं, मरीज भी किसी तरह की समस्या होने पर वीडियो कॉल के जरिए उचित डॉक्टरी सलाह भी ले सकते हैं. मरीजों के लिए कॉल सेंटर का नंबर 0612-2219090, 224994 और 2508032 जारी किया गया है.

पेश है रिपोर्ट

मरीजों के हेल्थ की होगी मॉनिटरिंग
इस मौके पर डीएम कुमार रवि और पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने भी कई लोगों से वीडियो कॉलिंग कर बातचीत की और उनका हालचाल जाना. वहीं, उद्घाटन के मौके पर डीएम ने बताया कि यहां पर होम आइसोलेशन का कंट्रोल रूम खोला गया है. यहां से जितने भी मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन से फोन के जरिए संपर्क किया जाएगा. संपर्क करने के बाद जरूरत के अनुसार उन्हें डॉक्टरी सलाह दी जाएगी. मरीजों के हेल्थ की मॉनिटरिंग की जाएगी.

मरीजों से बातचीत करते डीएम कुमार रवि

ABOUT THE AUTHOR

...view details