बिहार

bihar

By

Published : Dec 6, 2020, 10:06 AM IST

ETV Bharat / state

पटना: 11 दिसंबर को नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक, 14 एजेंडों पर होगी चर्चा

पटना में 11 दिसंबर को नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक होगी. मेयर की अध्यक्षता में यह बैठक मौर्या लोक स्थित मेयर की सभागार में की जाएगी, जिसमें 14 एजेंडों पर चर्चा होगी.

patna nagar nigam
patna nagar nigam

पटना:सरकार गठन के बाद एक बार फिर से पटना नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक 11 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक में शहर में होने वाले विकास कार्य योजनाओं को लेकर योजना बनाई जायेगी. बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा होगी.

मॉल का निर्माण
इसी क्रम में पटना नगर निगम अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में 3 बड़े मॉल का निर्माण करवाने की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू करने वाली है. मॉल बनाने के लिए निगम एक बार फिर से टेंडर कर सकता है. मॉल बनाने का काम मछुआ टोली, खेतान मार्केट के सामने और प्रेमचंद रंगशाला के बगल में होना है.

सशक्त स्थाई समिति की बैठक
इसके लिए 11 दिसंबर को होने वाली पटना नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक में एक बार फिर से विचार विमर्श किया जाएगा. 11 दिसंबर को होने वाली सशक्त स्थाई समिति की बैठक में कुल 14 एजेंडा पर चर्चा होगी. मेयर की अध्यक्षता में यह बैठक मौर्या लोक स्थित मेयर की सभागार में की जाएगी. जिसमें नगर निगम के अधिकारियों के साथ सशक्त स्थाई समिति के सदस्य भी शामिल होंगे और विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी.

निर्माण के लिए एनओसी
इसके अलावा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया परिसर में ग्रीन वर्ल्ड निर्माण के लिए एनओसी लिया जाएगा. रोड स्वीपिंग मशीन और स्पैरो सॉफ्ट टेक कंपनी की अवधि विस्तार पर भी निर्णय लिया जाना है. साथ ही राजेंद्र नगर की भूखंड संख्या 309 बी नामांतरण, कचरे का बायो माइनिंग कार्य प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details