बिहार

bihar

ETV Bharat / state

I.N.D.I.A Mumbai Meet : 'मुंबई बैठक के बाद देश में भगदड़ मचने वाली है'.. INDIA बैठक पर बोले JDU के मंत्री श्रवण कुमार - ETV Bharat News

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर जेडीयू के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि बैठक के बाद देश में भगदड़ मचेगी. देश में एकतरफा लहर चलेगी. बता दें कि श्रवण कुमार जेडीयू के यूपी प्रभारी भी हैं और आजकल यूपी में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं. इसी बाबत बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर..

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 6:20 PM IST

मंत्री श्रवण कुमार का बयान

पटना: जदयू की नजर उत्तर प्रदेश पर है. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने नजदीकी और नालंदा से आने वाले श्रवण कुमार को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है. श्रवण कुमार लगातार उत्तर प्रदेश में जनसभा कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 80 लोकसभा की सीट हैं और कहा जाता है कि दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश होकर जाता है. इसी कड़ी में मंत्री श्रवण कुमार से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि हमारी रणनीति केवल यूपी के लिए नहीं पूरे देश के लिए बन रही है.

ये भी पढ़ें : I.N.D.I.A. Mumbai Meet : जेडीयू ने फिर उछाला नीतीश कुमार के PM मैटेरियल का मुद्दा, मंत्रियों ने कही ये बड़ी बात..

'बीजेपी के सफाए की बन रही रणनीति': श्रवण कुमार ने कहा कि वि हमारे विपक्षी दलों के आला नेता है मुंबई में बैठक कर रहे हैं. पूरे देश में किस तरह से भाजपा का सफाया किया जाए, इसकी रणनीति बन रही है. वहीं यूपी के लगातार दौरे को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि पार्टी का काम वहां चल रहा है. सदस्यता का अभियान चल रहा है. संगठन का काम हो रहा है और जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा रहे हैं. आने वाली चुनौतियों का हम लोग सामना करने की रणनीति बना रहे हैं.

"देखिए भगदड़ मचने वाली है. दो दिन बैठक खत्म होने का इंतजार कीजिए. एक तारीख के बाद देश में जो भगदड़ मचेगा, उसे कोई रोकने वाला नहीं है. एकतरफा लहर चलेगी, एकतरफा लोगों का प्यार इंडिया से बन रहा है".-श्रवण कुमार, मंत्री, जेडीयू

'बीजेपी कांप रही है' : यूपी में विपक्षी एकजुटता को लेकर क्या कुछ हो रहा है, इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि यूपी क्या पूरे देश में विपक्षी एकता का प्रयास हो रहा है. विपक्षी दलों के सभी दल एक हो गए हैं तभी तो तीसरी बैठक हो रही है. यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है. इसका जो नतीजा निकलेगा, उससे बीजेपी एकदम कांप रही है, बेचैन है, परेशान है. बसपा के सांसद नीतीश कुमार से मुलाकात करते हैं तो क्या मायावती से भी आप लोग संपर्क साध रहे हैं. इस पर श्रवण कुमार ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details