पटनाः सिक्ख धर्म के प्रथम गुरु, गुरु नानक देव जी महाराज की जीवनी पर लिखी गई नाटक का मंचन किया गया. हरियाणा से आए कलाकारों ने पटना सिटी के घसीटा ऑडिटोरियम में इसकी प्रस्तुति दी. बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर नाटक का उद्धाटन किया.
पटनाः नाटक के जरिए गुरुनानक देव जी की बताई गई जिंदगी, 550 वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू
सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राजगीर में कियी जा रहा हैं. शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक जलेगा आयोजन.
'आदर्श हैं गुरु नानक जी'
इस अवसर कर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि श्री गुरु नानक जी महाराज का जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित था. वो बहुतों के आदर्श हैं. उनका व्यक्तित्व बहुआयामी था. वो दार्शनीक थे, योगी थे, धर्म सुधारक थे, समाज सुधारक थे और कवि भी थे. लोगों को उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए.
मनाया जाएगा 550 वां प्रकाश पर्व
बता दें की सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व का आयोजन राज्य सरकार के सहयोग से प्रबंधक कमेटी कर रही है. राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रकाश पर्व की तैयारियों के साथ धार्मिक आयोजन का सिलसिला भी आरंभ हो गया है.