पटना: मसौढ़ी के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमारके अपहरण के बाद हत्या की घटना के बाद पूरा मसौढ़ी प्रखंड परिवार मर्माहत है. इसको लेकर प्रखंड के कार्यालय में शोक संवेदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है.
"आए दिन अपराधियों का ग्राफ और उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है. कोई भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पैसों के बल पर और पैरवी के बल पर अपराध कर वह छूट जाते हैं. ऐसा कानून बनना चाहिए कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके. ताकि अपराधियों का मनोबल टूट सके"- रामाकांत रंजन किशोर, प्रखंड प्रमुख
एक दिन के कार्य का बहिष्कार
इस कार्यक्रम में प्रखंड के सभी कर्मचारी, अंचल के सभी कर्मचारी, मनरेगा सीडीपीओ, कृषि कार्यालय के कर्मचारी समेत तमाम सभी विभागों के कर्मचारी ने शोक संवेदना व्यक्त कर एक दिन के कार्य का बहिष्कार किया है. लोगों ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलाने की मांग की है. वहीं परिवार वालों ने दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :लालू को करना चाहिए रिहा, जेल में रहकर झेल रहे मानसिक तनाव: कांग्रेस
प्रखंड प्रमुख रामाकांत रंजन किशोर ने भी यह सवाल उठाया है कि आखिर प्रशासन में क्या कमियां है और न्याय व्यवस्था में क्या कमियां हैं कि जो भी अपराधी है, उसका खुला तांडव हो रहा है.