पटना: लॉकडाउन के नियमों का पालन पटना के लोग किस तरह कर रहे हैं इसका जायजा लेने एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने कदमकुआं थाना क्षेत्र के कई इलाकों में पैदल गश्त लगाई. इस दौरान एसएसपी ने कहा कि कुछ लोगों को लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने से किक मिलती है. ऐसे लोगों को पुलिस सख्ती से नियम का पालन करना भी सिखा रही है. एसएसपी ने सड़कों पर असहाय और गरीब लोगों के बीच खाना बांट रहे हैं लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बनाए हुए खाना थाना को सुपुर्द कर नियमों का पालन करें.
SSP उपेंद्र शर्मा ने लिया लॉक डाउन का जायजा, उल्लंघन करने वालों को दी चेतावनी - lock down in patna
पटना शहर में लॉक डाउन का पालन सही तरीका से किया जा रहा है कि नहीं इसका जायजा लेने एसएसपी उपेंद्र शर्मा सड़कों पर निकलें. इस दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिया.
खाद्य सामग्री बांट रहे लोगों से एसएसपी की अपील
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस मामले पर बताया कि इस आपदा के समय में बहुत सारे संस्थान और सामाजिक लोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. हालांकि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से असहाय लोगों और जरूरतमंद लोगों के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. फिर भी जरूरतमंद लोगों की पूर्ति के लिए आ आ रहे वैसे लोगों और संस्थानों से अपील है कि वह अपनी खाद्य सामग्री अपने नजदीकी संबंधित थाना के सुपुर्द कर दें. थाने की पुलिस खाद्य सामग्री को पुलिस जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का कार्य करेगी. एसएसपी ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि देखा जा रहा है कि कुछ लोग इसी मदद के नाम पर फायदा उठाकर शहर के चक्कर लगा रहे हैं.