बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी गोलीबारी घटना की जांच करने पहुंचे SSP, पीड़ित निकला पांडव गिरोह का सरगना - एसएसपी उपेन्द्र शर्मा

पटना एसएसपी उपेन्द्र शर्मा गोलीबारी की घटना की जांच करने मसौढ़ी पहुंचे हैं. रविवार की शाम कुछ बदमाशों ने सब्जी खरीद रहे व्यक्ति को गोली मारी थी.

एसएसपी
एसएसपी

By

Published : Apr 27, 2020, 6:28 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:24 PM IST

पटना: मसौढ़ी के नदवां बाजार में हुई गोलीबारी की घटना की जांच करने पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा मसौढ़ी पहुंचे. एसएसपी के अनुसार अभी तक पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

पहले से घात लगाए थे अपराधी
बता दें कि घटना रविवार शाम की है जब सब्जी खरीद रहे एक व्यक्ति पर पहले से घात लगाकर बैठे कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी. गोली जिस व्यक्ति को लगी उसे आनन-फानन में इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

मसौढ़ी थाना क्षेत्र का मामला

घायल व्यक्ति का आपराधिक रिकॉर्ड
इस घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. जख्मी व्यक्ति का भी पहले से आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. घायल व्यक्ति कुछ साल पहले ही जेल से बाहर आया था. व्यक्ति की पहचान मसौढ़ी के नीमा गांव निवासी संजय सिंह के रूप में हुई है, जो 90 के दशक में मसौढ़ी में सक्रिय पांडव गिरोह का सरगना था.

Last Updated : May 25, 2020, 11:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details