पटना: राजधानी के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई थानों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने डीएसपी मनोज कुमार पांडेय और थानाध्यक्षों के साथ कानून व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को शराब कारोबारियों और अपराधियों पर नजर रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए.
SSP उपेंद्र शर्मा ने पालीगंज अनुमंडल के कई थाना का लिया जायजा, थानाध्यक्षों को दिए कई निर्देश - डीएसपी मनोज कुमार पांडेय
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने पालीगंज अनुमंडल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों के साथ कारोबारी और अपराधियों पर नजर रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिए.
निर्भीक होकर होली को मनाने की अपील
पटना एसएसपी बनने के बाद उपेंद्र कुमार शर्मा ने पहली बार पालीगंज पहुंच कर होली त्योहार पर पुलिस की तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली. वहीं बिक्रम बाजार में एसएसपी, डीएसपी, बिक्रम थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर लोगो से शांति, सौहार्द, भाईचारा के साथ निर्भीक होकर होली को मनाने की अपील की.
अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि होली पर्व को देखते हुए पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र के कई थानाध्यक्ष के साथ बैठक की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि इलाके में कानून व्यवस्था, शराब कारोबारी सहित अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.