बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU के हॉस्टलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी, सरस्वती पूजा पर कानून न तोड़ने की हिदायत - छात्रों को दी गई हिदायत

हर साल सरस्वती पूजा में पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल की ओर से विवाद होता रहा है. इसी को देखते हुए इस साल किसी प्रकार के उपद्रव और विवाद से बचने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है.

patna
patna

By

Published : Jan 28, 2020, 12:58 PM IST

पटना: राजधानी में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पटना यूनिवर्सिटी के कई हॉस्टलों में सोमवार की देर रात निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनके पहुंचते ही कई उपद्रवी छात्र वहां से फरार हो गए. एसएसपी ने छात्रों से शांतिपूर्वक तरीके से सरस्वती पूजा की तैयारी करने को कहा.

शिकायत मिलने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने छात्रों को चंदा को लेकर या किसी अन्य तरीके का विवाद नहीं करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

PU के हॉस्टलों में निरीक्षण के लिए पहुंचे एसएसपी

होता रहा है विवाद
गौरतलब है कि हर साल सरस्वती पूजा में पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल की ओर से विवाद होता रहा है. इसी को देखते हुए इस साल किसी प्रकार के उपद्रव और विवाद से बचने के लिए पुलिस तैयारियों में जुट गई है.

छात्रों को दी गई हिदायत
देर रात हॉस्टल में पहुंचे एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि पूजा की तैयारियों को लेकर वो यहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इस दौरान छात्रों को कई बातें समझाई गई. इसके साथ ही उन्हें कानून न तोड़ने की हिदायत भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details