पटनाः शहर के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से पर्स छीनने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला विजया लक्ष्मी से बाइक सवार दो लोगों ने पर्स छीना और मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
SSP की रिश्तेदार से पर्स छीन भागे अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पूछताछ
पीड़ित महिला मथुरा के एसएसपी की रिलेटिव बताई जा रही थी. 12 फरवरी को अपराधियों ने विजया लक्ष्मी को घेर कर उनका पर्स छीन लिया था. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया.
दरअसल पीड़ित महिला मथुरा के एसएसपी की रिलेटिव बताई जा रही थी. 12 फरवरी को अपराधियों ने विजया लक्ष्मी को घेर कर उनका पर्स छीन लिया था. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम का गठन किया. इसके बाद दो अपराधियों को टीम ने दबोच लिया.
आरोपियों की पहचान बबलू कुमार और पिंटू कुमार के रूप में की गई है. सिटी एसपी प्रांतोष कुमार दास ने बताया कि वारदात में संलिप्त दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि लूटे गए पर्स और उसमें रखे पैसे और डॉक्यूमेंट अभी तक पुलिस को बरामद नहीं हो पाए हैं. फिलहाल अपराधियों से पूछताछ जारी है.