पटना: पटना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक अपहरण कांड का जल्द खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस अपहरण कांड में अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती मांगी थी.
मामला जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के रामनगर का है. बताया जा रहा है कि 11 वर्षीय रवि को हथियार के बल पर कुछ अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. अपहरणकर्ताओं ने रवि के परिजनों से 10 लाख की फिरौती मांगे थे. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस कार्रवाई करते हुए 8 घंटे में 3 अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया.
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा का बयान ये भी पढ़ें: पटना से अपहृत छात्र मोतिहारी से बरामद, आठ अपहर्ता गिरफ्तार
'पड़ोसी ने रची थी साजिश'
एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम बनाई गई. छानबीन में पुलिस को अपहृत बच्चे के पड़ोसी रामनिवास संदिग्ध लगा. पुलिस कार्रवाई करते हुए अपहृत बच्चे कोलखीसराय के मकदुमपुर से बरामद कर लिया. इस मामले में कुल छह लोग शामिल थे. इसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और फिरौती में प्रयोग मोबाइल बरामद हुआ है. जल्द बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.