पटनाः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों का सबको इंतजार है. इसके लिए वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. ऐसे में मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
पटना में मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम - ssp
मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना के एसएसपी गरिमा मलिक खुद कमान संभाली हुई हैं. मतगणना केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं.
मतगणना केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पटना के एसएसपी गरिमा मलिक खुद कमान संभाली हुई हैं. गरिमा मलिक ने सड़क पर सभी सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं. किसी तरह की कोई अनहोनी ना हो जाए, उसको लेकर हर जगह नजर बनाई हुई हैं.
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था 3 लेयर में बनाई गई हैं. जिससे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. एसएसपी गरिमा मलिक के साथ 121 सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा पर इस बार एनडीए और महगठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है.