पटना: राजधानी के करगिल चौक पर नागरिकता कानून के विरोध में उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस हंगामे के बाद एसएसपी गरिमा मलिक मौके पर कैंप कर रही हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस उपद्रवी के खिलाफ मामले दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी.
गरिमा मलिक ने कहा कि घटना के समय पुलिस मौके पर मौजूद थी. असमाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. अभी हालात नियंत्रण में है. पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है.