पटना: इस साल 14 अप्रैल को देश भर में मनाए जाने वाले पावन पर्व रामनवमी को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में विधि व्यवस्था की बहाली का निरीक्षण किया. उनके साथ मौजूद सिटी एसपी और डीएसपी स्तर के पुलिस अधिकारियों ने भी इलाके का जायजा लिया.
निरीक्षण करतीं SSP गरिमा मलिक एसएसपी ने महावीर मंदिर से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क तक सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्व के दिन पहुंचने वाले भक्तों के मार्ग का पैदल निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर परिसर में सिटी एसपी सहित डीएसपी स्तर के अधिकारियों ने पर्व के दौरान होने वाली विधि व्यवस्था से एसएसपी को अवगत करवाया.
सघन निरीक्षण के बाद बैठक
सभी अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद एसएसपी गरिमा मल्लिक ने पर्व के दौरान क्राउड को मैनेज और सुरक्षा से जुड़े टिप्स भी मौजूद अधिकारियों को दिए. विधि व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद एसएसपी गरिमा मलिक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों के साथ देर रात तक एसएसपी कार्यालय में बैठक की.
मंदिर की ओर से 400 सदस्य
एसएसपी ने मंदिर के पुजारी से भी मंदिर के अंदर की व्यवस्था की जानकारी ली. वहीं, पुजारी ने मंदिर परिसर के अंदर सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए 400 सदस्यों का सहयोग देने का आश्वासन एसएसपी को दिया.
1 हजार जवान होंगे तैनात
वहीं, इस पर्व के दौरान मंदिर के अंदर और बाहर कुल 400 पुलिस के जवान और 600 कम्युनिटी पुलिस को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. इस निरीक्षण के दौरान गरिमा मल्लिक ने मंदिर के आसपास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से पर्व के दौरान पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के आसपास के प्रमुख स्पॉट पर महिला और पुरुष के जवानों को तैनात करने के लिए दिशा-निर्देश आला अधिकारियों को दिए.