बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'थाने में दारोगा साहब बात नहीं सुनते और SSP मैडम मिलती नहीं, ऐसे में जाएं तो जाएं कहां' - Patna

शनिवार को बड़ी संख्या में फरियादी एसएसपी ऑफिस पहुंचे. लेकिन शाम तक इंतजार करने के बाद भी मैडम से नहीं मिल सके तो दूर-दराज से आए लोग हताश हो गए, कई लोग तो फूट-फूट कर रोने लगे.

पटना

By

Published : Sep 8, 2019, 4:28 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 अगस्त के अपने संबोधन में पुलिस सुधार की बात कर रहे थे. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे दावा करते हैं कि बिहार की पुलिस बदल रही है. आम जनता को पुलिस पर पूरा भरोसा है. लेकिन राजधानी पटना में एसएसपी ऑफिस की तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही है. शनिवार को गरिमा मलिक से मिलने आए फरियादियों का सब्र टूट गया और एसएसपी कार्यालय में लोगों ने जमकर हंगामा किया.

फरियाद नहीं सुने जाने के बाद रोते बिलखते लोग

फूट-फूट कर रोने लगे लोग

दरअसल, एसएसपी कार्यालय में हर दिन बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचते हैं. ये फरियादी दूर दराज के इलाके के भी आए होते हैं. फरियाद लेकर एसएसपी के पास वहीं आता है, जिसकी समस्या थाना स्तर पर नहीं सुलझ पाती है. शनिवार को भी बड़ी संख्या में फूट-फूट कर रोने लगे. इसमें ऐसे भी लोग थे जो कई दिनों से एसएसपी ऑफिस का चक्कर काट रहे थे लेकिन मैडम समय नहीं दे रही है.

पीड़ितों का बयान

SSP ऑफिस में हंगामा
एसएसपी गरिमा मलिक शनिवार को सिटी एसपी और थानेदारों के साथ रिव्यू मीटिंग कर रही थी. मीटिंग शाम 5 बजे खत्म हुई तो फरियादियों को लगा इंतजार की घड़ियां खत्म हो गई और अब एसएसपी मैडम उनकी फरियाद सुनेगी. लेकिन एसएसपी क्राइम मीटिंग के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित की और अपने चेंबर से निकलकर एक दो लोगों से मुलाकात करते हुए गाड़ी में बैठकर निकल गई. फिर क्या था लोगों के सब्र का बांध टूट गया और वो हंगामा करने लगे. लोगों ने बताया कि थाने में दारोगा साहब हमलोगों की सुनते नहीं है और एसएसपी मैडम भी नहीं मिल रही हैं. ऐसे में हम लोग क्या करें, कहां जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details