बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल के रास्ते बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी, SSB ने 60 KG गांजा के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार - Bihar latest news

एसएसबी के जवानों ने इंडो नेपाल बॉर्डर से 300 मीटर की दूरी पर दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार (Ganja Smuggler Arrested On Indo Nepal Border) किया है. साथ इनके पास से 60 किलो गांजा बरामद हुआ है. एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. बात दें कि दो गिरफ्तार तस्कर भारत के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

SSB arrested two smugglers with ganja
SSB arrested two smugglers with ganja

By

Published : Apr 18, 2022, 6:02 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी के बीच सूखे नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे में तस्कर पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में एसएसबी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी की टीम ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (Two Ganja Smugglers Arrested In Bihar) किया है. एसएसबी ने इन दोनों को इंडो-नेपाल बॉर्डर से 300 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें -शराबबंदी वाले बिहार में 'ड्रग्स मंडली', नेक्स्ट लेवल का नशा कर रहे पटना के युवा

तस्करों के पास से 60 किलो गांजा बरामद: एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो गांजा तस्कर जो भारत के रहने वाले हैं. वे गांजा के साथ आज नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर 20th एसएसबी बटालियन सीतामढ़ी और नाका के जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एसएसबी ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान एसएसबी ने तस्करों के पास से 60 किलो गांजा बरामद किया है. दोनों गांजा तस्कर को पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना को सौंप दिया गया है.

यह भी पढ़ें -पटना में पान गुमटी की आड़ में गांजा की तस्करी, मुख्य सरगना विष्णु समेत 2 गिरफ्तार

नेपाल के रास्ते बिहार में गांजा की तस्करी: दरअसल, एसएसबी द्वारा लगातार इंडो नेपाल बॉर्डर पर नशीली पदार्थों के अलावा अन्य सामग्रियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इसके बावजूद तस्कर नेपाल के रास्ते बिहार में अवैध रूप से शराब और गांजा की तस्करी में लगे हुए हैं. ऐसे में एसएसबी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है.

यह भी पढ़ें -बिहार में शराबबंदी के बीच आज से नीरा की बिक्री शुरू, जानें पीने से क्या मिलता है लाभ

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details