पटना:बिहार में शराबबंदी के बीच सूखे नशे का कारोबार बदस्तूर जारी है. ऐसे में तस्कर पर नकेल कसने के लिए बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में एसएसबी को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी की टीम ने भारी मात्रा में गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (Two Ganja Smugglers Arrested In Bihar) किया है. एसएसबी ने इन दोनों को इंडो-नेपाल बॉर्डर से 300 मीटर की दूरी पर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें -शराबबंदी वाले बिहार में 'ड्रग्स मंडली', नेक्स्ट लेवल का नशा कर रहे पटना के युवा
तस्करों के पास से 60 किलो गांजा बरामद: एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि दो गांजा तस्कर जो भारत के रहने वाले हैं. वे गांजा के साथ आज नेपाल के रास्ते बिहार में घुसने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर 20th एसएसबी बटालियन सीतामढ़ी और नाका के जॉइंट ऑपरेशन चलाया. इस दौरान एसएसबी ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान एसएसबी ने तस्करों के पास से 60 किलो गांजा बरामद किया है. दोनों गांजा तस्कर को पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना को सौंप दिया गया है.