पटना:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में तमाम पार्टी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में लगी है. वही एनडीए से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद को इस बार जिले के मनेर विधानसभा से उम्मीदवार बनाने के बाद इसके विरोध में आम जनता के साथ पूर्व विधायक श्रीकांत निराला मैदान में उतर चुके हैं.
बता दें कि जिले के मनेर विधानसभा से चार बार विधायक रहे श्रीकांत निराला को इस बार भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने के स्थानीय कारण काफी नाराज चल रहे हैं. नाराजगी के कारण पार्टी का विरोध करते हुए पूर्व विधायक श्रीकांत निराला पिछले कई दिनों से अपने समर्थकों के साथ बैठक करने में लगे हैं. वहीं सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ मनेर के रामनगीना सिंह कॉलेज में बैठक कर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बिगुल फूंका.
पटना: टिकट नहीं मिलने से नाराज श्रीकांत निराला ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान - निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में श्रीकांत निराला ने बिगुल फूंका
मनेर विधानसभा से चार बार विधायक रहे श्रीकांत निराला को इस बार भाजपा की तरफ से टिकट नहीं मिलने के स्थानीय कारण काफी नाराज चल रहे हैं. सोमवार को अपने हज़ारों समर्थकों के साथ मनेर के रामनगीना सिंह कॉलेज में बैठक कर उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बिगुल फूंका.
बाहरी नेता को टिकट देकर पार्टी ने किया गलत
वहीं मौजूद कायकर्ताओं ने कहा कि बाहरी नेता को टिकट देकर पार्टी ने अच्छा नहीं किया है. हमारे नेता जमीन से जुड़े होकर काम करते हैं. यहां पर बाहरी प्रत्याशी को टिकट तो मिल गया है लेकिन वो चुनाव नहीं जीत सकते. इस बार उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मनेर की जनता सिर्फ श्रीकांत निराला को जानती है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उन्हें जनता विधानसभा भेजेने का काम करेगी.
मनेर की जनता दिलाएगी जीत
वहीं पूर्व विधायक श्रीकांत निराला ने बताया कि भाजपा पार्टी के साथ इतने साल से जुड़े होने के बावजूद भी इस बार पार्टी ने मेरे साथ गलत किया है. उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी केवल पैसे वालों को टिकट देने का काम कर रही है. इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों के साथ बैठक किया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इस बार जनता ही मनेर विधानसभा से मुझे जीत दिलाएगी और बाहरी लोगों को बाहर भेजेगी.