बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सृजन घोटाला: सीमा कुमारी ने CBI की विशेष अदालत में किया सरेंडर - Srijan scam accused Seema Kumari

सृजन घोटाले की आरोपी सीमा कुमारी ने सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर कर दिया है. जिसके बाद सीमा को 7 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Srijan scam accused Seema Kumari surrenders in special CBI court
Srijan scam accused Seema Kumari surrenders in special CBI court

By

Published : Aug 27, 2021, 1:52 PM IST

पटना:बिहार के चर्चित सृजन घोटाला (Srijan Scam) मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई (CBI) की विशेष अदालत में गुरुवार को सृजन घोटाला में अरबों रुपये के गबन मामले की आरोपी सीमा कुमारी ने आत्मसमर्पण (Seema Kumari surrenders) कर दिया है. सीमा के आत्मसमर्पण करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने सीमा को 7 सितंबर तक के लिए जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -सृजन घोटाला: 3 बैंकों के तत्कालीन प्रबंधकों और संस्था के कर्मियों पर CBI ने दर्ज किया केस

बता दें कि 2018 में सृजन घोटाले का मामला सामने आया था. जिसमें सीबीआई ने जांच के बाद अभियुक्तों के खिलाफ 1 सितंबर 2020 को आरोप पत्र सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पित किया था. सीमा फिर जल संस्थान की तत्कालीन सचिव मनोरमा देवी की बहू अरब प्रणव कुमार की पत्नी हैं.

सीमा सृजन महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड 14 पद धारक भी रही है. वर्तमान में इस मामले में सीमा कुमारी के अलावा रूबी कुमारी, पूर्णेन्दु कुमार, शुभ लक्ष्मी और सरिता झा इस मामले को लेकर जेल में बंद है. इस मामले के अन्य आरोपी रजनी प्रिया, जसीमा खातून, राजबरानी वर्मा, अपर्णा वर्मा और सतीश कुमार झा फरार बताए गए हैं. फिलहाल, सीबीआई कोर्ट से इन लोगों ने वारंट जारी होने के बाद भी फरार है.

बता दें कि पूरा मामला भागलपुर कोतवाली से संबंधित है. आरोप है कि आरोपितों ने आपसी षड्यंत्र करके पद का दुरुपयोग करते हुए सृजन संस्थान को लाभ पहुंचाने की नीयत से कर्मियों की मदद से एक अरब 69 करोड़ रुपये से अधिक राशि का गबन कर सरकारी राशि का बंदरबाट किया है

कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने सृजन घोटाले में शामिल सरकारी पदाधिकारी समेत सात लोगों पर बड़ी कार्रवाई की थी. ED ने गाजियाबाद, पटना, नई दिल्ली, भागलपुर में आरोपितों के 12 फ्लैट और 5 प्लॉट के अलावा एक स्कॉर्पियो और बैंक खातों में जमा एक लाख 20 हजार रुपये भी जब्त किए थे.

यह भी पढ़ें -

सृजन घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI कोर्ट ने 8 के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

बिहार सृजन घोटाला : उच्चतम न्यायालय ने बीपीएससी के पूर्व सचिव को दी अग्रिम जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details