लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत पटनाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हा, वैसे-वैसे बिहार में सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है. भाजपा और जदयू के बीच माइंड गेम चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने तो यहां तक कह दिया है कि विपक्षी एकता से भाजपा के लोग डरे हुए हैं. उन्होंने समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने की भी भविष्यवाणी की है. भाजपा ने भी पलटवार किया है.
यह भी पढ़ेंः'सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बना INDIA गठबंधन', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़के संजय जायसवाल
समय से पहले चुनाव होने की आशंकाः बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया को संबोधित करते हए कहा था कि उन्हें आशंका है कि लोकसभा चुनाव समय से पहले करा लिया जाएगा. भाजपा के लोग इस विपक्षी एकता दो देखकर डर गए हैं. सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया पर भी कब्जा करने का आरोप लगाया. सीएम का साफ साफ कहना है कि विपक्षी एकता से केंद्र की सरकार घबरा गई है.
"हमको पहले से ही डाउट है कि ये लोग समय से पहले चुनाव करा लेंगे. केंद्र सरकार बहुत ज्यादा घबराहट में है. मीडिया पर तो कब्जा कर ही लिए हैं. अब चुनाव भी पहले ही करा सकते हैं."-नीतीश कुमार, सीएम, बिहार
नीतीश कुमार को खुली चुनौतीःइधर, सीएम के बयान के बाद से भाजपा ने नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको हिम्मत है तो मैदान में उतर कर दिखाएं. उन्होंने नीतीश कुमार से बिहार विधानसभा चुनाव की भी घोषणा करने के लिए चुनौती दी. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को डरपोक करार दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं. उनका जनमत पूरी तरह से खत्म हो गया है.
"नीतीश बाबू डरने वाली चुनाव की बात नहीं करते हैं. हारने वाले चुनाव से भागते हैं. नीतीश कुमार को हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें. मैं जानता हूं कि नीतीश कुमार डरे हुए हैं, क्योंकि नीतीश कुमार का जनमत पूरी तरह से खत्म हो चुकी है."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा
नीतीश कुमार को बताया डरपोकः सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र और एक चुनाव की बात की है. प्रधानमंत्री ने जनता की ताकत पर सरकार बनाई है. आज वही सरकार बोल रही है. नीतीश कुमार की तरह चोरी छिपे सरकार बनाने का काम नहीं हुआ है. नीतीश कुमार जैसे डरपोट व्यक्ति चोरी छिपे सरकार बनाकर इस बात को कतय नहीं समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ सरकार बचाने के लिए जीते हैं. चुनाव में जाने के लिए हिम्मत नहीं है. इसलिए ऐसा बयान देते हैं.