पटना:राजधानी पटना के जय प्रभा मेदांता हॉस्पिटल (Jai Prabha Medanta Hospital) में शुक्रवार से कोरोना का रूसी टीका स्पूतनिक वी (Sputnik V) लगना शुरू हो गया है. स्पूतनिक वी वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) लगवाने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. यह टीका लगवाने के लिए लोगों को 1145 रुपये खर्च करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना वैक्सीन लगवाएं और ज्यादा ब्याज पाएं, जानिए क्या है बैंकों का खास स्कीम
गुरुवार को नहीं शुरू हो पाया था टीकाकरण
मेदांता हॉस्पिटल में गुरुवार से स्पूतनिक वी टीका लगने की शुरुआत होने वाली थी. टीका लेकर आने वाली फ्लाइट किसी कारणवश गुरुवार को नहीं आ पाई थी. इसके चलते गुरुवार को टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया. स्पूतनिक वी टीका शुक्रवार दोपहर को पटना पहुंचा. इसके चलते शाम 4:30 बजे से टीकाकरण शुरू हो पाया. इससे पहले कई लोग अस्पताल से टीका लगवाए बिना ही लौट गए.
खर्च करना पड़ रहा 1145 रुपये
स्पूतनिक वी टीका के एक डोज के लिए सरकार ने 1145 रुपये तय किया है. सरकार द्वारा तय राशि देने के बाद लोगों को स्पूतनिक वी टीका लगाया जा रहा है. स्पूतनिक वी टीका अभी प्राइवेट अस्पताल में लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि बिहार सरकार लोगों का मुफ्त टीकाकरण कर रही है. गांव-गांव तक सरकार टीका एक्सप्रेस चला रही है और अभियान के तहत टीकाकरण कर रही है. राज्य के 1.53 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग गया है.
लंबे समय से था इंतजार
बिहार में स्पूतनिक वी का पहला डोज लेने वाले युवक कल्याण ने कहा, "मुझे लंबे समय से इस वैक्सीन का इंतजार था. यह वैक्सीन कोरोना से बचाव में अधिक कारगर है. वैक्सीन लेने के बाद मुझे पता चला कि मैं यह टीका लेने वाला बिहार का पहला व्यक्ति हूं तो काफी खुशी हुई."