बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में आज से लगेगा Sputnik V का टीका, वैक्सीन लगवाने से पहले जान लीजिए हर डिटेल - Sputnik V Vaccine

रूसी कोविड-19 (Russia Vaccine) वैक्सीन स्पूतनिक (Sputnik V Vaccine) के इंतजार में आपने भी अगर अब तक कोई टीका नहीं लिया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. आज से पटना के मेदांता अस्पताल में स्पूतनिक टीका लोगों के लिए उपलब्ध होगा.

रशियन वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी
रशियन वैक्सीन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी

By

Published : Jun 25, 2021, 8:36 AM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:57 AM IST

पटना:स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik Vaccine) का इंतजार करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. राज्य में अब कोरोना (Covid-19) से बचाव के लिए स्पूतनिक वैक्सीन लोगों को लगेगी. शुक्रवार से पटना के जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल (Jayprabha Medanta Hospital) में स्पूतनिक वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा. लोग अस्पताल आकर टीकाकरण करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-भारत को मिलेगी सिंगल डोज वाली स्पूतनिक-लाइट, वैक्सीन की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची

स्पूतनिक के लिए ढ़ीली करनी होगी जेब
पटना के मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि सरकार ने स्पूतनिक वैक्सीन की कीमत 1125 रुपये तय किया है. लंबे अरसे से पटना और बिहार के लोग स्पूतनिक वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहे थे. कई लोग ऐसे हैं जो यही वैक्सीन लेना चाहते हैं और वे बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे.

देखें वीडियो

स्पूतनिक वैक्सीन को लेकर डॉक्टर अरूण कुमार ने यह स्पष्ट किया है कि इसके भी दो डोज लोगों को लेने होंगे. प्रत्येक डोज की कीमत अलग-अलग चुकानी पड़ेगी. एक डोज की कीमत 1125 रुपये है.

ये भी पढ़ें-Corona Pandemic: पटना एम्स में दरभंगा के डॉक्टर की कोरोना से मौत

कोरोना वैक्सीन का एक और विकल्प
कोरोना के खिलाफ जंग में बिहार के लोगों को एक और वैक्सीन मिल गई है. रूसी वैक्सीन (Russia Vaccine) स्पूतनिक वी (Sputnik Vaccine) की 50 हजार डोज की पहली खेप पटना पहुंच गई है. ये वैक्सीन कोरोना वायरस (Covid-19) के खिलाफ 90 फीसदी से ज्यादा कारगर है. यह वैक्‍सीन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर नहीं लगाई जाएगी और ना ही फ्री होगी.

ये भी पढ़ें- 'कोरोना की तीसरी लहर में पड़ सकती है सेना की जरूरत', Patna High Court में ESIC का बयान

बता दें कि इस वैक्‍सीन के लिए भी रजिस्‍ट्रेशन और स्‍लॉट बुक करने का तरीका वहीं रहेगा, जो कोविशील्‍ड (Covishield) या कोवैक्‍सीन (Covaxin) के लिए है. स्पूतनिक वी टीका लगवाने के लिए पहले उमंग एप (Umang App), आरोग्‍य सेतु एप (Arogya Setu App), कोविन एप (CoWIN App) या कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुक करना होगा. यह अनुमति प्राप्‍त निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्‍ध होगा.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details