पटना:बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) का मानसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है. मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन विधानसभा मेंबहुप्रतीक्षित खेल विश्वविद्यालय विधेयक पास हो गया. खेल विश्वविद्यालय विधेयक पास होने के बाद खेल मंत्री आलोक रंजन झा (Sports Minister Alok Ranjan Jha) ने कहा कि इससे बिहार के खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधाएं मिलेगी.
ये भी पढ़ें:बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का तीसरा दिन, सदन की कार्यवाही से दूर रहेगा विपक्ष
खेल विश्वविद्यालय विधेयक पास होने के बाद खेल मंत्री आलोक रंजन झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि देश के पांच राज्यों में पहले से खेल विश्वविद्यालय हैं. बिहार 6वां ऐसा राज्य होगा जहां खेल विश्वविद्यालय होगा. मंत्री ने खेल विश्वविद्यालय विधायक के बारे में विस्तार से जानकरी देते हुए बताया कि खेल विश्वविद्यालय के माध्यम से बिहार के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण से लेकर रोजगार तक की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:इथनॉल उद्योग लगाने की घोषणा पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- 15 साल से हो रही सिर्फ हवाबाजी
वहीं, विधानसभा में खेल विधेयक पेश करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सदन का बहिष्कार करने पर खेल मंत्री ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष खुद खिलाड़ी रहे हैं लेकिन उन्हें बिहार के खिलाड़ियों की कोई चिंता नहीं है. खेल मंत्री ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव को खेल के प्रति कोई चिंता होती तो वे सदन में इस पर कुछ सुझाव देते.