बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर BJP ऑफिस में खेल सम्मान समारोह, उपमुख्यमंत्री ने 50 खिलाड़ियों को किया सम्मानित - बीजेपी कार्यालय में खेल सम्मान समारोह का आयोजन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि (Death Anniversary of Atal Bihari Vajpayee) पर बीजेपी कार्यालय में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है.

खेल सम्मान समारोह
खेल सम्मान समारोह

By

Published : Aug 16, 2021, 10:35 PM IST

पटना: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ (BJP Sports Cell) की ओर से पार्टी कार्यालय में खेल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 50 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें: पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी गयी श्रद्धांजलि

उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने इस दौरान कई खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मान पाने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा महिला खिलाड़ी मौजूद थीं. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री रामसूरत राय और क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक सतीश कुमार राजू भी मौजूद रहे.

देखें रिपोर्ट

खेल सम्मान समारोह में बोलते हुए पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि बिहार के हर जिले और प्रखंड में सरकार स्टेडियम बना रही है. हम पंचायती राज विभाग के मंत्री हैं और बिहार के 8080 पंचायतों में जहां-जहां हमें जमीन मिलेगी, वहां खेल का मैदान बनाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: अटल यादें : 'आप लोग बिहारी हैं, तो मैं अटल बिहारी हूं और मेरा लगाव बिहार से है'

मंत्री ने कहा कि बिहार के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही हमारा लक्ष्य है और हम चाहते हैं कि बिहार के खिलाड़ी भी ओलंपिक गेम में जाकर पदक जीतकर बिहार आएं. इसको लेकर जितना सहयोग होगा, खिलाड़ियों को हम देंगे. हमारी सरकार लगातार खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है.

वहीं सम्मान पाने वाली कैरम खिलाड़ी ममता कुमारी ने कहा कि मुझे यहां सम्मान मिला है, इससे काफी खुशी हूं. निश्चित तौर पर ऐसे आयोजन से हौसले बढ़ते हैं. जबकि स्क्वायर मार्शल आर्ट की जाह्नवी कुमारी ने कहा कि वह देश के कई राज्यों में जाकर मार्शल आर्ट का पदक जीत चुकी है. आज बीजेपी कार्यालय में हमें सम्मान मिला है, यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details