पटना: बिहार में खेल को बढ़ावा देने और बिहार के खिलाड़ियोंको बेहतर सुविधा देने के लिए पटना के बिहार म्यूजियम में दो दिवसीय स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव का आयोजन (Sports Conclave Organized At Bihar Museum) किया गया. इस दौरान लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 (Los Angeles Olympics 2028) में भारतीय टीम में बिहार के खिलाड़ियों का अधिक से अधिक हिस्सेदारी हो इसको लेकर चर्चा की गई. इस कॉन्क्लेव में देश के कई दिग्गज शामिल हुए थे. उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की जानकारियां भी दी.
ये भी पढ़ें:पटना के इंटरनेशनल पैरालंपिक दिव्यांग खिलाड़ी की कहानी है निराली, 95 मेडल जीतकर बढ़ाया देश का मान
बिहार में खिलाड़ियों को गुरुओं की आवश्यकता है. स्पोर्ट्स प्रोफेशनल और कोच की बिहार में कमी है. बिहार में टेलेंट की कोई कमी नहीं है. दो दिन के इस स्पोर्ट्स कॉन्क्लेव में देश भर से कोच और स्पोर्ट्स प्रोफेशनल शामिल हुए हैं. उन्होंने एक ड्राफ्ट तैयार कर दिया है जिसके आधार पर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का काम किया जाएगा.रवींद्रन शंकरन, महानिदेशक, खेल विभाग
बिहार में खेल को बढ़ावा देने की पहल:बता दें कि बिहार में खेल के प्रति लोगों में काफी कम जागरुकता है. लगभग 30 साल से कोई भी बिहार का खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाया है. जिसको लेकर बिहार के खेल विभाग के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने बताया कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, सिर्फ गुरुओं की कमी है. जिसे बहुत जल्द ही दूर कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार से भी काफी बच्चे ओलंपिक में भाग लेंगे और देश के लिए मेडल भी जीत कर लाएंगे. रवींद्रन शंकरन काफी तेज तरार आईपीएस रहे हैं साथ ही उन्होंने फिल्म में अभिनय भी किया है. बिहार कैडर के आईपीएस जिलों में आरक्षी अधीक्षक के पद पर तैनात रहते हुए कई सराहनीय कार्य भी किया है.