पटना: राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी का धंधा जोरों पर है. बालू लदे ट्रक में स्प्रिट की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला अगमकुआं थाना इलाके का है जहां धनकी मोड़ के पास पटना पुलिस बालू लदे ट्रक से 135 गैलेन कच्चा स्प्रिट बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:मंगलवार को बिहार में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, 43416 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
135 गैलन स्प्रिट बरामद
अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ के पास पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जहां पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर बालू लदे एक ट्रक को पकड़ा और तलाशी लेने के दौरान 135 गैलेन स्प्रिट बरामद किया. वहीं पुलिस को देख ड्राइवर और खलासी भागने में सफल हो गये.
इसे भी पढ़ें:JDU के पूर्व विधायक का दावा, कभी भी टूट सकता है एनडीए गठबंधन
ड्राइवर और खलासी फरार
अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को आंख में धूल झोंकने के लिये बालू लदे ट्रक में छिपाकर स्प्रिट की डिलीवरी देने जा रहे थे. कच्चा स्प्रिट से शराब बनाने का उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. पुलिस ट्रक ड्राइवर और खलासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.