पटना:धनबाद मंडल में रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 16 किमी लंबे मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच आज यानी मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया (Speed Trial Today On Railway Line In Dhanbad Division) जायेगा. आम लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेलवे लाइन के निकट नहीं आएं, क्योंकि किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही मवेशियों को भी दूर ही रखने की सलाह भी रेलवे ने दी है.
यह भी पढ़ें -जयनगर से नेपाल के कुर्था के बीच नव-आमान परिवर्तित रेलखंड पर हुआ स्पीड ट्रायल, भारत-नेपाल रेल संपर्क सेवा होगी बेहतर
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO Virendra Kumar) ने बताया कि मगरदाहा-खुलदिल रोड-मिर्चाधुरी स्टेशनों के बीच मंगलवार को स्पीड ट्रायल किया जायेगा. इस दौरान रेलवे लाइन के आसपास रहने वाले समेत अन्य लोगों को रेलवे की ओर से सूचित किया गया है कि इस दौरान किसी के भी रेलवे लाइन के निकट रहना असुरक्षित होगा. साथ ही समपारों (लेवल क्रासिंग) को पार करते समय भी विशेष सावधानी रखने और ट्रेन की स्थिति देखकर ही रेल लाइन पार करने की अपील की है. साथ ही स्पीड ट्रायल के दौरान मवेशियों को भी रेलवे लाइन से दूर रखें.