पटना:प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल (Commissioner Sanjay Kumar Agrawal) की पहल पर सरकारी कार्यालयों के मृत कर्मियों के निकटतम आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के मामलों में तेजी आई है. आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को पूरी सहानुभूति और संवेदना के साथ मृतकर्मी के निकटतम आश्रित को सरकारी प्रावधान के अनुरूप लंबित नियुक्ति की अविलंब प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें:पटना: प्रमंडलीय आयुक्त ने लोक शिकायत के 8 मामलों का किया निष्पादन
आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की विशेष पहल पर प्रमंडल के सभी जिलों में अनुकंपा नियुक्ति के 225 से अधिक लंबित मामलों का निष्पादन हुआ है. उन्होंने सभी जिलाधिकारी को संबंधित कार्यालयों /विभागों से प्राप्त अभ्यावेदन/ दस्तावेज के आधार पर बैठक के पूर्व ही पूरी तैयारी कर लेने का निर्देश दिया.
आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी को अब शेष बचे मात्र 95 मामलों के निपटारा के लिए प्रत्येक जिले में स्थापना उप समाहर्ता एवं कर्मियों की टीम को सक्रिय और तत्पर कर संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करने और लंबित मामलों का तत्परता से निष्पादन करने का निर्देश दिया है. इसके लिए अनुकंपा पर नियुक्ति होने वाले संबंधित कर्मी के निकटतम आश्रित का सभी वांछित कागजात प्राप्त करने और चेक लिस्ट के अनुरूप सभी कागजातों का कर्मी वार फाइल संधारित करने का निर्देश दिया, ताकि ससमय त्रुटि का निराकरण कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके.